Taza4u - free web news

  • Home
  • Business
    • Internet
    • Market
    • Stock
  • Parent Category
    • Child Category 1
      • Sub Child Category 1
      • Sub Child Category 2
      • Sub Child Category 3
    • Child Category 2
    • Child Category 3
    • Child Category 4
  • Featured
  • Health
    • Childcare
    • Doctors
  • Home
  • Business
    • Internet
    • Market
    • Stock
  • Downloads
    • Dvd
    • Games
    • Software
      • Office
  • Parent Category
    • Child Category 1
      • Sub Child Category 1
      • Sub Child Category 2
      • Sub Child Category 3
    • Child Category 2
    • Child Category 3
    • Child Category 4
  • Featured
  • Health
    • Childcare
    • Doctors
  • Uncategorized
Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts

Saturday, 6 August 2016

‘माय गॉव’ एप के दो साल पूरे, जानें PM मोदी के 'टॉउन हॉल' की 10 खास बातें

 lukiwils     02:02     Modi saturday, My Gov, Narendra Modi, Obama Style PM, TOWNHALL     No comments   

http://taza4u.blogspot.com/
नई दिल्ली: अभी तक देश से मन की बात कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब देश के मन की बात जानेंगे. प्रधानमंत्री आज को अवाम से राबता क़ायम करने के लिए जनता से सीधे मुख़ातिब होंगे. यह पहला ऐसा मौक़ा, प्लेटफार्म होगा जहां जनता अपने प्रधानमंत्री से मन की बात करेगी. वह भी सीधे आमने-सामने. इस प्लेटफार्म का नाम है…‘टाउन हॉल’. जानिए इसकी 10 खास बातें….

1. सरकारी नीतियों में जनभागीदारी के लिए लॉन्च किए ‘माय गॉव’ एप के दो साल पूरे होने के बाद अब वह सीधे जनता से अपनी टीम के साथ रूबरू होंगे. 6 अगस्त को एप के दूसरी वर्षगांठ पर भारत सरकार, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में देश भर के दो हजार लोगों से सीधे सवाल ही नहीं, उनके सुझाव भी लेगी.

2. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे इस कार्यक्रम को अमेरिका की तर्ज पर ‘टाउन हॉल’ नाम दिया गया है. यह पहली बार होगा कि देश की सरकार समस्याओं-समाधान और सरकारी नीतियों पर सीधे लोगों से संवाद करेगी.

3. यहां आने वाले 2 हजार लोगों में इंडस्ट्री, शिक्षा, कारेाबार, तकनीकी, स्टार्टअप की दुनिया के लोगों के साथ विश्वविद्यालयों के छात्र भी होंगे. शनिवार सुबह 11 बजे से ‘टाउन हॉल’ शुरू हो चुका है. इस में वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत सरकार के कई मंत्री और तमाम मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

4. शाम को पांच बजे खुद प्रधानमंत्री भी आएंगे. यहां आए सभी दो हजार लोगों के सवालों की प्रकृति के लिहाज से उन्हें सवाल पूछने का समय और सरकार की तरफ से नुमाइंदा मुकर्रर कर दिया गया है.

5. इन दो हजार लोगों का चयन “माय गॉव” एप पर इनकी सक्रियता को देखते हुए किया गया है. दरअसल, एप में समस्यायें और उनके समाधान के लिए जनभागीदारी के उद्देश्य से इस एप को लॉन्च किया गया था.

6. प्रधानमंत्री ने मोदी ने माय गॉव एप लॉन्च करते वक्त इसे जनभागीदारी का का सशक्त माध्यम बताया था. जनता ने इसको लेकर उत्साह भी खूब दिखाया. माय गॉव के तहत सरकार ने एक वेबसाइट बनाकर ऐसी सुविधा दी है जहां लोग अपनी समस्याएं-समाधान भेज सकते हैं.

7. सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं. दो साल में 35 लाख लोगों से ज्यादा ने इस एप पर अपना पंजीकरण कराया. 18 लाख से ज्यादा ने अपनी प्रविष्टियां भेंजीं. करीब 589 विषयों पर सरकार के नुमाइंदों के साथ साधारण जन ने 34 लाख से ज्यादा संवाद किए हैं.

8. इस एप में जिन लोगों ने लगातार सुझाव दिए. सक्रिय रहे, उन्हें सरकार के साथ संवाद करने का मौका मिल रहा है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, यह एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में इसका और विस्तार किया जाएगा.

9. जनभागीदारी को कैसे सरकारी फैसलों में और बढ़ाया जाए, यह इसका उद्देश्य है. इसीलिए, सीधे जनता की राय सरकार का सर्वोच्च नेतृत्व ग्रहण करेगा, ताकि जमीन पर उसका असर असरदार तरीके से दिखाई पड़ सके. ध्यान रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जनता के साथ ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के जरिये ही संवाद करते हैं जो काफी लोकप्रिय है.

10. करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय गए थे तो वहां भी मार्क जुकरबर्ग ने मोदी के साथ अपने फेसबुक कर्मचारियों का ‘टाउन हॉल’ संवाद आयोजित किया था. उसमें मां के बारे में पूछे जाने पर भावुक मोदी सुबक पड़े थे जो काफी लोकप्रिय हुआ था.

Read More
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg

Friday, 5 August 2016

मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर बीजेपी सांसद के बागी सुर!

 lukiwils     05:13     BJP, Modi Government, MP R K Singh, Narendra Modi, PM     No comments   

नई दिल्ली: संसद में बीजेपी सांसद आर के सिंह ने ही मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से नरमी ठीक नहीं है. कश्मीर घाटी में हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अलगाववादियों के मार्च को देखते हुए आज श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकी गई. पूरे श्रीनगर में आज सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. अलगाववादी नेताओं ने आज हजरतबल तक मार्च निकालने का एलान किया था, जिसके बाद एहतियातन श्रीनगर के सभी थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया था. अलगाववादियों के चलते पिछले 28 दिनों से कश्मीर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

उधर आज कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज चेनाब घाटी के किश्तवाड़, डोडा और रामबन के तीन जिलों में आंशिक से लेकर पूर्ण बंद देखने को मिला है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह, बनिहाल और ठठरी शहरों सहित किश्तवाड़ और डोडा में बंद का असर था.

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान युवक के हत्या को लेकर कल शाम कुछ शहरों में भारत विरोधी नारे लगाने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

डोडा में मरकजी सीरत कमेटी डोडा और मस्जिद कमेटी ठठरी ने बंद का आह्वान किया है.

डोडा और ठठरी में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानें बहुतायत में बंद है. बहरहाल, सरकारी कार्यालय खुले रहे और सड़कों पर यातायात सामान्य रहा.

डोडा और किश्तवाड़ में कल विरोध रैलियां निकाली गयीं जिनमें प्र्दशनकारियों ने राज्य और केन्द्र से बिना विलंब किये हुये सभी पक्षों के साथ बातचीत करने करने की मांग की गयी.

नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री खालिद नजीब सहरवर्दी ने बताया, ‘कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा नहीं है. जब तक कश्मीरी लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाता तब तक किसी बातचीत का कोई मतलब नहीं है.’ सहरवर्दी ने बताया,‘अगर सरकार कश्मीर मुद्दा सुलझाने के प्रति वास्तव में गंभीर है तब उसे तत्काल हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए.’ चेनाब घाटी के शहरों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है.

Read More
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Older Posts Home

Ads By Google

Powered by Blogger.

Copyright © Taza4u - free web news | Powered by Blogger
Design by Hardeep Asrani | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Distributed By Gooyaabi Templates