नई दिल्ली: संसद में बीजेपी सांसद आर के सिंह ने ही मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से नरमी ठीक नहीं है. कश्मीर घाटी में हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अलगाववादियों के मार्च को देखते हुए आज श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकी गई. पूरे श्रीनगर में आज सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. अलगाववादी नेताओं ने आज हजरतबल तक मार्च निकालने का एलान किया था, जिसके बाद एहतियातन श्रीनगर के सभी थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया था. अलगाववादियों के चलते पिछले 28 दिनों से कश्मीर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
उधर आज कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज चेनाब घाटी के किश्तवाड़, डोडा और रामबन के तीन जिलों में आंशिक से लेकर पूर्ण बंद देखने को मिला है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह, बनिहाल और ठठरी शहरों सहित किश्तवाड़ और डोडा में बंद का असर था.
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान युवक के हत्या को लेकर कल शाम कुछ शहरों में भारत विरोधी नारे लगाने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
डोडा में मरकजी सीरत कमेटी डोडा और मस्जिद कमेटी ठठरी ने बंद का आह्वान किया है.
डोडा और ठठरी में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानें बहुतायत में बंद है. बहरहाल, सरकारी कार्यालय खुले रहे और सड़कों पर यातायात सामान्य रहा.
डोडा और किश्तवाड़ में कल विरोध रैलियां निकाली गयीं जिनमें प्र्दशनकारियों ने राज्य और केन्द्र से बिना विलंब किये हुये सभी पक्षों के साथ बातचीत करने करने की मांग की गयी.
नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री खालिद नजीब सहरवर्दी ने बताया, ‘कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा नहीं है. जब तक कश्मीरी लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाता तब तक किसी बातचीत का कोई मतलब नहीं है.’ सहरवर्दी ने बताया,‘अगर सरकार कश्मीर मुद्दा सुलझाने के प्रति वास्तव में गंभीर है तब उसे तत्काल हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए.’ चेनाब घाटी के शहरों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है.
0 comments:
Post a Comment