कपिल शर्मा का मशहुर शो 'कमेडी नाइट्स विद कपिल' अब पूरी तरह से सोनी टीवी का शो 'द कपिल शर्मा शो' बन गया है. कपिल के साथ पुराने शो में काम करने वाले कलाकार भी अब सोनी टीवी पर दिखाये जाने वाले शो में जुड़ते चले जा रहे है.
छोटे पर्दे के कपिल के इस शो में आने के लिए बड़े पर्दे के फिल्मी स्टार भी बेताब रहते हैं.
कपिल का शो न केवल लोगों को हंसाता हैं बल्कि फिल्मी स्टार्स के लिए भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक बड़ा माध्यम भी है.
अभिनेता ऋतिक रोशन के बाद अब अक्षय कुमार भी अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्तम' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे..
और जब अक्षय कुमार आएं तो धमाल नहीं होगा... ऐसा कैसे हो सकता है!.
अक्षय कुमार की एंट्री एकदम जबरदस्त थी.
अक्षय कुमार के साथ साथ इलियाना डिक्रूज, अर्जुन बावेजा, इशा गुप्ता समेत फिल्म के बाकी कलाकार भी कपिल के शो में आए थे.
शो की सूटिंग के पहले कमेडियन सुनील ग्रोवर ने मजाकिया लहजे में अक्षय कुमार की तारीफ की.
सुनिल ने ट्वीट करते हुए कहा ''गुड मॉर्निंग सर. शूट के लिए हमारी टीम उठ गई हैं. आप रुस्तम हैं सर''
देखें कैसे किया 'रुस्तम' के स्टार्स ने कपिल के शो पर धमाल!
0 comments:
Post a Comment