नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने कैनवास सीरीज का नया स्मार्टफोन कैनवास यूनाइट 4 प्लस लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन शैंपेन ग्रे , सिल्वर कलर वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. इंडस ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 की मदद से ये नया स्मार्टफोन 12 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा जो इस स्मार्टफोन की खास बात है.
इस स्मार्टफोन की बाकी खासियत की बात करें तो इसमें होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यूनाइट 4 प्लस में 5 इँच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो नए माइक्रोमैक्स डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा होगा वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 64 जीबी तक किया जा सकेगा.
कनेक्टिविटी के लिहाज से ये स्मार्टफोन एवरेज है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, प्रॉक्जिमिटी सेंसर, एंबिएंट सेंसर जैसे ऑप्शन हैं.
0 comments:
Post a Comment