नई दिल्ली: अपने लिजेंड्स के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने की आप कितनी बड़ी कीमत चुक सकते हैं? जी हां है ना ये बड़ा सवाल लेकिन जिस अंदाज़ में रणवीर और विराट ने ये कारनामा किया है उसे कीमत चुकाना ही कहेंगे. जहां विराट ने लिजेंड राहुल द्रविड़ के लिए कुछ बाते कहीं तो रणवीर ने अक्षय को अपना एक वीडियो नॉमिनेट कर दिया. हाल में राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें वो राहुल की तारीफ करते दिख रहे थे. जिसके बाद खुद लिजेंड राहुल द्रविड़ ने विराट के इस पोस्ट का जवाब दिया.
पहले विराट ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ऐसे पल आपको बहुत अच्छा और महसूस कराते हैं कि आप कहां हैं, कभी मैं जिस लिजेंड से नज़रें मिलाना चाहता थे, टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद उन्होंने खुद मेरा इंटरव्यू किया.’ इसे कहते हैं सपनों का सच होना.
फिर खुद लिजेंड राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए विराट के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या तुम सिर्फ नज़रें मिलाना चाह रहे थे या कहना चाह रहे थे कि ‘बडी, मैं वो सब हासिल करूंगा जो तुमने हासिल किया लेकिन उससे भी बेहतर ढंग से.’ द्रविड़ ने इस पोस्ट के बाद लिखा कि ‘विराट तुम शानदार हो, ऐसे ही आगे बढ़ो.’
क्रिकेट के अलावा ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी किया है. खुद को अक्षय कुमार का बड़ा फैन बताने वाले रणवीर सिंह ने भी अक्षय की आने वाली फिल्म रूस्तम का प्रमोशन किया है.
रणवीर ने अपने ट्विटर पेज पर एक छुपा रूस्तम वीडियो शेयर किया जिसमें वो अक्षय की अपकमिंग फिल्म रूस्तम के लुक में उनकी पुरानी फिल्म के गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं.
जिसके तुरंत बाद खुद अक्षय कुमार भी एक थैंक यू वीडियो के साथ सामने आ गए.
0 comments:
Post a Comment