नई दिल्लीः सैमसंग के हालिया लॉन्च फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट7 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की मैमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले खबर थी कि इसमें 6 जीबी की रैम होगी लेकिन डिवाइस के लॉन्च के साथ ही इन अटकलों का खंडन हो गया. अब चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना लिस्टिंग के मुताबिक चीनी बाजार बेहद जल्द ही इस नए सैमसंग डिवाइस का 6 जीबी रैम वारिएंट पा सकेगा.
2 अगस्त को लॉन्च हुए सैमसंग के इस स्मार्टफोन की 4 जीबी रैम को लेकर इसकी खासी आलोचना की गई. आपको बता दें कि नोट5 में भी 4 जीबी की ही रैम दी गई थी. हालांकि इस लिस्टिंग की मानें तो इस फोन का 6 जीबी रैम वैरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है.
कंपनी की ओर से इस तरह के किसी वैरिएंट की जानकारी नहीं दी गई है.
भारत में सैमसंग 11 अगस्त को एक इवेंट करने वाली है उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी नोट7 लॉन्च कर सकती है.
गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स पर आएं तो इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी 1440×2560 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 820 चिप क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इस बार कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज में बड़ा बदलाव किया है . बेस इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक कर सकेंगे.
नोट 7 में f/1.7 लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसके खास बात है इसका आइरिस स्कैनर. कंपनी का दावा है कि ऐसा आइईरिस स्कैनर बनाने में कंपनी को 5 साल का वक्त लगा. ये आइरिस स्कामर आपको आंखों से फोन अनकॉल करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही आप प्राइवेट फोल्डर को भी आंखों से अनलॉक कर सकेंगे.
नोट7 की बैटरी 3,500mAh है जो बाकी सभी नोट डिवाइस से ज्यादा है लेकिन अगर इसकी तुलना गैलेक्सी S7 Edge 3,600mAh से करें तो थोड़ी कम है. नोट 7 खरीदने वालों को 15GB फ्री सैमसंग की ओर से फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगी.
नोट 7 टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाला सैमसंग का पहला डिवाइस है.
0 comments:
Post a Comment