नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को खुद की सुरक्षा की चिंता इस कदर हो गयी है कि उन्होंने सरकार से अपने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सिविल डिफेंस वॉलेंटियर रखने की मांग की है. उनकी दलील है कि जिस तरीके से विधायकों को अलग अलग आरोप में जेल भेजा जा रहा है उसे देखते हुए ये बहोत ज़रूरी हो गया है.
गाँधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी का कहना है कि विधायकों ने ये मांग इसलिए की है ताकि उन पर आरोप लगाने वालो का पर्दा फाश किया जा सके. अनिल वाजपेयी का कहना है कि विधायकों को लगातार जेल भेजा जा रहा है ऐसे में विधायकों के ऑफिस में अगर सीसीटीवी और सिविल डिफेन्स वॉलेंटियर तैनात रहेगा तो कोई भी झूठा आरोप नहीं लगा पायेगा. और यही कारण है की 18 विधायकों नें विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
वहीँ विधानसभा अध्यक्ष रामविलास गोयल ने भी कहा है की विधायकों ने उनको पत्र लिखा है की उनको ऑफिसों में सीसीटीवी लगाने के लिए लिए फंड दिया जाये. आपको बता दें बीते दिनों आम आदमी पार्टी के करीब 12 विधायक अलग अलग मामलों में जेल जा चुके हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है कि विधायकों की सुरक्षा अब महत्त्वपूर्ण हो गयी है.
इस पर जवाब देते हुए बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ”ये तो वही बात हो गयी रेवड़ी, बांटे अपनो को. केजरीवाल के उस वादे का क्या हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओ को सुरक्षा दी जायेगी. और इसके लिए 15 लाख सीसीटीवी लगाने का वादा किया था. केजरीवाल अपना वादा तो पूरा नहीं कर पाए बल्कि उन्हें अपने विधायकों की चिन्ता सताने लगी है.
0 comments:
Post a Comment