मुंबईः सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में जश्न छाया रहा क्योंकि बाजार में जबर्दस्त उछाल देखा गया है. तेजी के आलम में सेंसेक्स ने 28,000 का ऊपरी स्तर पार कर लिया और निफ्टी भी 8700 के ऊपरी स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है. अगले हफ्ते आने वाली आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरें घटने की उम्मीदों के चलते आज ही बाजार में उछाल देखा जाने लगा है वहीं ग्लोबल संकेतों ने भी घरेलू बाजार को बड़ा सहारा दिया जिससे आज बाजार करीब 1.5 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.
कैसी रही बाजार की चाल
आज तेजी भरे दिन में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 363.98 अंक यानी 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 28,078 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 132.05 अंक यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 8,683 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक आज सिर्फ 1 दिन में निवेशकों ने 1.64 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली है यानी आज का दिन शेयर बाजार में निवेश करने वालों ने चांदी काटी है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप काफी बढ़ गया है और इस लिहाज से उन्में निवेशित निवेशकों की कमाई में भी अनुमानित 1.63-1.64 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज चढ़ते बाजार में बीएसई लार्जकैप और बीएसई स्मॉलकैप ने तो करीब 1.5 फीसदी की शानदार तेजी के साथ बंद दिया है और बीएसई मिडकैप में तो 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो सिर्फ आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में शानदार बढ़त रही. सबसे ज्यादा 3.17 फीसदी का उछाल ऑटो शेयरो में देखा गया और 2.68 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में रही और 2.4 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में दर्ज की गई. एनर्जी शेयरों में 2.33 फीसदी की अच्छी तेजी रही.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 9 शेयरों में ही गिरावट देखी गई है और बाकी 41 शेयरों में जबर्दस्त तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम में 5.29 फीसदी का उछाल देखा गया है. हीरो मोटोकॉर्प में 5.27 फीसदी की तेजी रही है. हिंडाल्को में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और बजाज ऑटो में 4.92 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. अंबुजा सीमेंट में 4.16 फीसदी की बढ़त रही और अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.92 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 0.94 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है और भारती इंफ्राटेल में 0.90 फीसदी की पावर ग्रिड में 0.87 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. सन फार्मा में 0.77 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है और भारती एयरटेल में 0.75 फीसदी की गिरावट रही. आईटी दिग्ग्ज इंफोसिस में रही जिसके चलते आज आईटी सेक्टर में लाल निशान के साथ बंद मिला है. वहीं एचसीएल टेक भी 0.39 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है.
0 comments:
Post a Comment