नई दिल्लीः टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने अपनी ड्रीम टीम बनाई है. अपनी ड्रीम टीम में उन्होंने अपने समय के चर्चित फेवरेट फाइव में से सिर्फ दो खिलाड़ियों को जगह दी है. गांगुली की टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्यादा हैं. ड्रीम टीम बनाते समय गांगुल ने माना कि विरेन्द्र सहवाग बेहतरीन हैं लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे हैं.
ओपनर – गांगुली ने सलामी बल्लेबाजी के लिए दो बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुना है. उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान एलिस्टर कुक को चुना है. उन्होंने कहा कि कुक ने अपनी कप्तानी में और शुरुआती खेलों में ही काफी रन बना लिए हैं और इस लिहाज से वो सहवाग की जगह लेते हैं.
मध्यक्रम – मध्यक्रम की शुरुआत उन्होंने भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से की. इसके बाद सचिन तेंदुलकर हैं. भारत की तरफ से ये दोनों बल्लेबाज ही जगह बना पाए. ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को चुना है जबकि छठे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है और अपनी टीम का कप्तान भी. हालांकि उन्होंने अपनी टीम का बैटिंग ऑर्डर तय नहीं किया है.
गेंदबाज – ऑलराउंडर के रूप में जैक कैलिस को रखने के बाद उन्होंने दो तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को उनके सटीक लाइन लेंथ और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को विकेट निकालने के लिए रखा है. स्पिन विभाग में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को ऑल टाइम फेवरेट माना है.
0 comments:
Post a Comment