नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने अपनी ज़ेनफोन की सीरीज़ में लेटेस्ट स्मार्टफोन ज़ेनफोन गो (ZB450KL) को भी शामिल कर लिया है. रूस में लॉन्च किए गए ज़ेनफोन Go (ZB450KL) की कीमत रशियन करंसी में RUB 7990 यानि भारतीय मूल्य के हिसाब से करीब 8000 रुपए है. कंपनी ने भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
स्पेसिकेशन्स की बात करें तो आसुस ज़ेनफोन Go (ZB450KL) में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो सॉफ्टवेयर ज़ेनयूआई 2.0 के साथ मौजूद है. इस फोन में 4.5 इंच फुल वाइड वीडियो ग्राफिक्स ऐरे डिसप्ले मौजूद है. 1GB रैम के साथ इस फोन में क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है. इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मौजूद है. कनेक्टिवीटी के मामले में इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G LTE नेटवर्क, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट की सुविधा है.
भारत में इस महीने आसुस अपने ज़ेनफोन की सीरीज़ में ज़ेनफोन 3 लॉन्च करने जा रहा है. आसुस 17 अगस्त को इवेंट करने वाला है इसके मीडिया इनवाइट देने भी शुरु कर दिए गए हैं. इस इवेंट को ‘J3वॉल्यूशन’ का नाम दिया गया है.
उम्मीद है कि इस इवेंट में आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स लॉन्च हो सकता है. ज़ेनफोन 3 डीलक्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा. कंपनी इस फोन के कई वैरिएंट भी पेश कर सकती है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
0 comments:
Post a Comment