सोचो कैसा होगा अगर आप कहीं किसी काम से जा रहे हैं और उसे करने के बजाय काम बिगड़ जाए. एक कोलंबियन मॉडल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
जी हां, 22 वर्षीय कोलंबियन स्टार चीन में मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने निकली थीं लेकिन वे कॉन्टेस्ट में तो पहुंच नहीं पाईं उसके बजाय कहीं ओर ही पहुचं गईं.
खबरों के मुताबिक, इस मॉडल को चीन की जेल में 15 साल की कैद की सजा सुनाई है
दरअसल, जूलियाना लोपेज को चाइना में स्मग्लिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
जूलियाना को पिछले साल जुलाई में 610 ग्राम कोकीन लैपटॉप में छिपाते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था.
जेल की सजा पूरी होने के बाद लोपेज को चीन से निष्कासित कर दिया जाएगा.
कोलम्बिया में मिस एंटिओक्विया सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता लोपेज पिछले साल साराजेाला, चीन की मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी.
खबरें आई कि चीन पहुंच कर वे गायब हो गई हैं और मौत की सजा भुगत रही हैं.
दरअसल, लोपेज को पैसों की जरूरत थी. उन्होंने सरजियो नाम के व्यक्ति के कहने पर ड्रग्स की सप्लाई कि ताकि उसे USD 2,500 मिल सकें.
जी हां, 22 वर्षीय कोलंबियन स्टार चीन में मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने निकली थीं लेकिन वे कॉन्टेस्ट में तो पहुंच नहीं पाईं उसके बजाय कहीं ओर ही पहुचं गईं.
खबरों के मुताबिक, इस मॉडल को चीन की जेल में 15 साल की कैद की सजा सुनाई है
दरअसल, जूलियाना लोपेज को चाइना में स्मग्लिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
जूलियाना को पिछले साल जुलाई में 610 ग्राम कोकीन लैपटॉप में छिपाते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था.
जेल की सजा पूरी होने के बाद लोपेज को चीन से निष्कासित कर दिया जाएगा.
कोलम्बिया में मिस एंटिओक्विया सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता लोपेज पिछले साल साराजेाला, चीन की मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी.
खबरें आई कि चीन पहुंच कर वे गायब हो गई हैं और मौत की सजा भुगत रही हैं.
दरअसल, लोपेज को पैसों की जरूरत थी. उन्होंने सरजियो नाम के व्यक्ति के कहने पर ड्रग्स की सप्लाई कि ताकि उसे USD 2,500 मिल सकें.
0 comments:
Post a Comment