नई दिल्ली : कार्बन ने आज फैशन आई और फैशन आई 2.0 के नाम से अपने दो नए स्मार्टफोन्स लांच किए हैं. इन स्मार्टफोन्स में चर्चा का विषय इनमें AI सपोर्टेड फैशन सर्च फीचर है. जिसे कार्बन ने “स्टॉक” कंपनी के साथ मिलकर बाजार में उतारा है. जहां कार्बन के नए स्मार्टफोन्स में फैशन आई की कीमत 5,490 रूपये है वहीं फैशन आई 2.0 की कीमत 6,490 रूपये रखी गयी है. कार्बन के इन स्मार्टफोन्स में प्रीलोडेड फैशन ऐप है, जिससे यूजर्स किसी भी आउटफिट को सर्च कर सकते हैं. AI की मदद से इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि ये फोटो में से प्रिंट और पैटर्न के बेस पर ही अपने आप ही सर्च कर लेगा. यूजर्स इससे दूसरे प्रोडक्ट और उनके रेट्स की तुलना कर सकते है और फिर उसके बाद अपने लिए बेस्ट डील्स ले सकते हैं. AI को सपोर्ट करने वाली कंपनी स्टॉक के कुल 20,000 यूजर्स हैं. कार्बन के फैशन फीचर वाला इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 1 जीबी रैम है वहीं 8 जीबी की स्टोरेज मेमोरी के साथ इस फ़ोन में 2000 mAh बैट्ररी बैकअप है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रिअर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ये फोन बिक्री के लिए एमेजन इंडिया पर उपलब्ध है.
0 comments:
Post a Comment