मनीलाः स्मार्टफोन की बड़ी कंपनियों में शुमार फिनलैंड की कंपनी नोकिया स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की तैयारी में है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी इस साल के अंत तक दो नया एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ आने की तैयारी में है. द इंक्वायरर की खबर के अनुसार, दो ऐसे डिवाइस हैं जिनका नाम अभी नहीं बताया गया है. इनकी मेटल डिजाइन IP68 सर्टिफाई होगी इसका मतलब यह हुआ कि ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है यह स्मार्ट फोन 5.2 इंच और 5.5 इंच QHD स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर और नए तरह के कैमरे से लैस हो. दोनों स्मार्टफोन के स्प्लीट स्क्रीन मोड व अत्याधुनिक खूबियों से संपन्न होने की उम्मीद है. संकेत तो यह भी मिले हैं कि ये 3D टच जैसी तकनीक से लैस होंगे. बाजार में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही इस कंपनी ने मई में कहा था कि उसने फिनलैंड स्थित एचएमडी को नोकिया ब्रांड नाम से मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने का लाइसेंस दिया है. दो साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के फोन व्यवसाय को 7.2 अरब डालर में खरीदा था. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अपने फोन के प्रयासों में 7800 नौकरियों में कटौती की है और 7.6 अरब डॉलर खर्च किए हैं. माइक्रोसॉफ्ट की लुमिया और विंडोज फोन रणनीति नाकाम हो गई क्योंकि दोनों की बिक्री और विंडो फोन की बाजार की हिस्सेदारी बहुत कम हो गई है. यह माना जा रहा है कि नोकिया विंडोज फोन के साथ सफल नहीं हुई जिसकी वजह से बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी दूसरी योजना पर काम कर रही है.
Showing posts with label मनीला. Show all posts
Showing posts with label मनीला. Show all posts