Kedarnath box office day 1: Sara Ali Khan, Sushant Singh Rajput’s film opens at around Rs 7 crore
Sara Ali Khan’s debut film Kedarnath, also starring Sushant Singh Rajput opened at around Rs 7 crore at the box office.Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan’s much-awaited film Kedarnath opened to moderate response at the box office bespite being the solo Bollywood release of the week. The film registered an opening of around Rs 7 crore, as reported by Boxofficeindia.com. The box office predictions on Hindustantimes.com had hinted at the film collecting atleast Rs 5 crore on its opening day.
Sushant Singh Rajput Starrer ‘Kedarnath’ First Day Collaction Total Box Office Collection:
Directed by Abhishek Kapoor of Kai Po Che fame, Kedarnath is a love story of a Hindu tourist played by Sara and a Muslim porter (pithoo) played by Sushant, who takes her on the 14 kilometre-long pilgrimage from Gauri Kund to the shrine of Lord Shiva. The film is set in the backdrop of the devastating Uttarakhand floods that left several thousand dead in 2013.
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते केवल सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की मच अवेटेडड केदारनाथ रिलीज हुई। केदारनाथ की कहानी एक हिन्दू टूरिस्ट (सारा अली खान) और एक मुस्लिम पिट्ठू (सुशांत सिंह राजपूत) की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म बनने के समय से ही चर्चा में थी, ऐसे में अब नजरें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।
फिल्म में सुशांत सिंह एक गाइड के तौर पर सारा को लेकर भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए 14 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। केदारनाथ की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ के इर्द-गिर्द है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की ये डेब्यू फिल्म है। इस वजह से भी फिल्म की चर्चा जोरों पर है।
फिल्म को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं हालांकि सारा अली खान के एक्टिंग की तारीफ की जा रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पहले दिन फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई। शुक्रवार को केदारनाथ ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया है। देखना होगा कि शनिवार और रविवार को फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।' बता दें कि केदारनाथ का बजट 60 करोड़ है।
0 comments:
Post a Comment