आप सभी का मेरी आज की इस पोस्ट में एक बार फिर से स्वागत है | आपने इन्टरनेट पर Free Website Keise Banayi Jati Hai ये पोस्ट बहुत पढ़ी होगी लेकिन शायद आपने ये नहीं पढ़ा होगा कि फ्री में म्यूजिक वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है और उसमे song upload कैसे किये जाते है | आज में आपको इसी के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आप भी आसानी से अपनी music वेबसाइट बना सकते है तो चलिए शुरू करते है – Website banane ka tarika in hindi.

music website बनाकर आप अपने टैलेंट को अपने लोगो तक पहुंचा सकते है | अपने song और अपनी आवाज़ को देश दुनिया में पहुंचा सकते है | इसके अलावा आप अपनी music वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते है | आपने बहुत सी popular website देखी होगी जो अच्छे पैसे कमा रहे है उदाहरण – mr-jatt.com, mp3mad.com etc.
- Reliance Jio के नए प्लान जुलाई के बाद जानिये अपना प्लाsic website बनाने से पहले आपको कुछ rules follow करने होंगे | आपको उनके बारे में भी बता देता हूँ | आप अपनी वेबसाइट पर copyright music नहीं लगा सकते | सभी music file खुद के होने चाहिए वरना आप मुसीबत में पड़ सकते है लेकिन आप अगर amazon,flipkart जैसी website की application को अपनी साईट पर लगते है तो Copyright नहीं होगा क्योंकि आप एसा करके उनके product का ही promotion कर रहे है | Better होगा कि आप अपना डाटा ही अपलोड करे और अगर कोई copyright Video अपलोड करना है तो आप उसके author की भी पूरी detail submit करे |
- हिंदी में टाइप कैसे करते है बिना हिंदी जाने
Music website बनाने के लिए Wapka का plat Form सबसे अच्छा माना जाता है इसमें आपको सब कुछ पहले से तैयार मिलता है आपको बस अकाउंट Create करना होता है और इसमें बहुत से Free के Theme भी available है जिनका आप use कर सकते है | तो आइये देखते है कि wapka पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है | Website banane ka tarika in hindi
0 comments:
Post a Comment