नई दिल्लीः मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटो z प्ले पर काम कर रहा है. इस नए स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आने वाले मोटो डिवाइस की डिजाइन नजर आ रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले मोटोz प्ले मोटो z और मोटो z फोर्स का बजट वैरिएंट होगा. आपको बता दें कि इन दोनों डिवाइस को कंपनी ने इस साल जून में लॉन्च किया था.
नई लीक तस्वीरो को देखें तो मोटोz प्ले में मेटल फ्रेम दिए गए हैं और फ्रंट पैनल पर होम बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. रियर पैनल पर सर्कल में कैमरा और फ्लैश दिया गया है.
हाल ही की बेंचमार्क लिस्टिंग और Zauba के मुताबिक मोटो z प्ले में 5.5 इँच की स्क्रीन होगी जो फुल एचडी से लैस होगी. इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टोकोर से लैस होगा. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन 2GB/16GB और 3GB/32GB दो वैरिएंट में आएगा.
इस नए डिवाइस की बैटरी 3,500mAh हो सकती है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इस फोन को हाल ही में टीना सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है.
0 comments:
Post a Comment