नई दिल्ली: भले ही अभिनेत्री विद्या बालन ने मनोरंजन-जगत में छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें टेलीविजन देखने का वक्त नहीं मिलता.
‘हम पांच’ मे वह राधिका के किरदार में दिखाई दी थीं. टेलीविजन उद्योग में आए बदलाव के बारे में पूछने पर विद्या ने मुंबई से बताया, “मैं रोजाना टीवी नहीं देखती क्योंकि मुझे इसके लिए समय ही नहीं मिलता. मुझे पता है कि हॉटस्टार और सब कुछ है, लेकिन मैं टीवी नहीं देखती.”
विद्या (38) ने बताया कि ‘कहानी 2’ की शूटिंग के बीच वह जिंदगी चैनल के धारावाहिक देखती थीं. लेकिन, उन्होंने कहा कि वह आमतौर से टीवी नहीं देखतीं.
अभिनेत्री ने 2012 की सस्पेंस थ्रिलर ‘कहानी’ के सीक्वल की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में हुई है. वह श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘बेगम जान’ में भी नजर आएंगी.
0 comments:
Post a Comment