नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम’ को लेकर फैंस से की है बेहद ही खास अपील. सलमान ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘हमारे फिल्म इंडस्ट्री के रुस्तम-ए-हिंद की फिल्म आ रही है. नाम है रुस्तम, 12 अगस्त को जाकर देखिए…अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम.’
सलमान ने 11 सेकेंड का यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसे सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शेयर किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, सुल्तान ने कुछ कहा…आप सुन रहे हैं?’
आपको बता दें कि आने वाली फिल्म रुस्तम में ईमानदार ऑफिसर की देशभक्ति पर सवाल तब उठते हैं जब उस पर आरोप लगता है कि उसने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. जैसा कि जब पोस्टर रिलीज हुआ था तब उसपर लिखा था, ‘तीन शॉटस जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया.’
अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए रूस्तम क्या करता है यही आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. अब ये ऑफिसर गद्दार है, कातिल है या देशभक्त है इसका फैसला तो फिल्म देखने के बाद ही होगा.
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय बचाव अधिकारी की भूमिका में हैं. इससे पहले वह ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुके हैं. वहीं ‘एयरलिफ्ट’ और ‘गब्बर इज बैक’ में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए.
रूस्मत में इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी. आपको बता दें कि टीनू सुरेश देसाई की फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.
0 comments:
Post a Comment