नई दिल्ली: नोएडा की स्मार्टफोन निर्माता रिंगिंग बेल्स ने सोमवार को कहा कि वह 5,000 ग्राहकों को ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन डिलीवर चुका है और अब कैश ऑन डिलीवरी के तहत ऑर्डर देने वाले 65,000 अन्य ग्राहकों को चार डॉलर से कम कीमत वाला यह स्मार्टफोन भेजेगा. कंपनी ने इसी साल फरवरी में 30 जून तक 25 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य बनाया था. रिंगिंग बेल्स की ओर से इतनी कम कीमत पर स्मार्टफोन का ऑफर आने पर पूरे देश से करीब सात करोड़ उपभोक्ताओं ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, हालांकि इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने के कारण कंपनी की साइट ही क्रैश कर गई थी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “हमने लॉटरी की प्रक्रिया कुछ ही दिन पहले शुरू की और अब हम लोगों को स्मार्टफोन भेजना शुरू कर रहे हैं. अब तक स्मार्टफोन पा चुके लोगों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं.” कंपनी ने पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ग्राहकों को स्मार्टफोन भेजना शुरू किया है. रिंगिंग बेल्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल के अनुसार, कंपनी अपने ग्राहकों से किया वादा पूरा करेगी.
0 comments:
Post a Comment