नई दिल्ली: लोकसभा में महंगाई पर बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं. LIVE UPDATES: # राहुल गांधी ने मोदी को लेकर एक नारा दिया भी दिया… ‘घर घर मोदी की जगह अब अरहर मोदी अरहर मोदी का नारा लग रहा है’ # राहुल गांधी ने कहा, महंगाई पर अपना वादा भूल गए प्रधानमंत्री मोदी, सरकार की दूसरी सालगिरह का जश्न मनाया लेकिन महंगाई पर कोई बात नहीं की # राहुल ने संसद में महंगाई पर बोलते हुए मई 2014 और आज के समय की महंगाई का जिक्र किया और आलू, टमाटर और दाल के दामों की तुलना की # महंगाई पर लोकसभा में चर्चा, राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी महंगाई पर डायलॉग मारते थे, अब बात नहीं कर रहे हैं
0 comments:
Post a Comment