नई दिल्ली: हम आपको इस वक्त एक बहुत ब़ड़ी और एक्सक्लूसिव खबर देने जा रहे हैं. ABP न्यूज को सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कांग्रेस में राहुल गांधी की ताजपोशी का वक्त आ गया है. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की तैयारी हो चुकी है. खबर है कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को लेकर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाएगी. इसी बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. RAHUL 2अतीत के जरिए भविष्य तलाश रही कोंग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर स्टेज तैयार हो गया है. मीडिया में राहुल की पदोन्नति को लेकर लम्बे समय से हो रही चर्चाओं और उनकी लांचिंग को लेकर अन्य पार्टियों से कटाक्ष की आवाज़ों के बीच कोंग्रेस ने राहुल को पार्टी कमान देने का मन बना लिया है. हालांकि इस बार उनके लिए किसी विशेष कार्यसमिति सत्र का आयोजन ना कर पार्टी इसे बेहद सामान्य ढंग से होने वाली प्रक्रिया के तहत पूरा करना चाह रही है. अपने बेहतर राजनीतिक भविष्य के लिए जड़ो में तलाश रही काग्रेस देश की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को लेकर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रही है. इन कार्यक्रमों को आधिकारिक स्वीकृति देने के लिए पार्टी जल्द ही पार्टी कार्यसमिति की बैठक बुलाएगी. सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. जाहिर है इसे सर्वसम्मति से स्वीकार भी कर लिया जाएगा. दरअसल पार्टी की मंशा इस समूची प्रक्रिया को बहुत स्वाभाविक दिखाने की है. बदलाव की इस प्रक्रिया को पार्टी स्वाभाविक रूप से पार्टी से उठती मांग के रूप में दिखाना चाहती है, ना की आलाकमान से थोपे गए निर्णय के रूप में.
0 comments:
Post a Comment