मुंबई : भूमाता ब्रिगेड तृप्ति देसाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार तृप्ति का एक युवक को पीटते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में तृप्ति एक युवक को चप्पलों से पीटती हुई दिख रही हैं. वीडियो में तृप्ति के साथ एक और महिला युवक को पीटती हुई नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक की पिटाई का 16 सेकेंड का ये कथित वीडियो पुणे के शिकरापुर का बताया जा रहा है. पिट रहे युवक का नाम श्रीकांत लोहंडे है.
क्या है मामला? श्रीकांत ने लड़की से शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. लड़की गर्भवती हो गई तो श्रीकांत उससे शादी से मुकर गया. वो लड़की पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा और पैसों का लालच देकर उसे चुप रहने को कहा. लड़की ने श्रीकांत की पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद श्रीकांत शादी के लिए राजी हो गया. लेकिन कुछ वक्त बाद वो फिर पलट गया. इस बार लड़की ने तृप्ति देसाई से मदद की गुहार लगाई. तृप्ति और उनकी भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों ने श्रीकांत नाम के इस युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी. इस पूरे मामले पर तृप्ति ने कहा कि उन्होंने श्रीकांत को समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माना और पैसों से मामले के निपटारे की बात कही. इस पर उन्होंने श्रीकांत को सबक सिखाने की ठान ली. तृप्ति का कहना है कि महिलाओं पर अगर इस तरह के अत्याचार होंगे तो वो कानून को हाथ में लेने में भी नहीं हिचकेंगी. कौन हैं तृप्ति देसाई? तृप्ति देसाई वही हैं जिन्होंने अपनी भूमाता ब्रिगेड के जरिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन छेड़ दिया था. कई दिनों चले विवाद के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फडणवीस सरकार ने दखल देकर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने का अधिकार दिलाया था. इसके बाद तृप्ति ने नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश दिलाने की मुहिम चलाई थी. तृप्ति अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए मुहिम चला रही हैं.
क्या है मामला? श्रीकांत ने लड़की से शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. लड़की गर्भवती हो गई तो श्रीकांत उससे शादी से मुकर गया. वो लड़की पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा और पैसों का लालच देकर उसे चुप रहने को कहा. लड़की ने श्रीकांत की पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद श्रीकांत शादी के लिए राजी हो गया. लेकिन कुछ वक्त बाद वो फिर पलट गया. इस बार लड़की ने तृप्ति देसाई से मदद की गुहार लगाई. तृप्ति और उनकी भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों ने श्रीकांत नाम के इस युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी. इस पूरे मामले पर तृप्ति ने कहा कि उन्होंने श्रीकांत को समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माना और पैसों से मामले के निपटारे की बात कही. इस पर उन्होंने श्रीकांत को सबक सिखाने की ठान ली. तृप्ति का कहना है कि महिलाओं पर अगर इस तरह के अत्याचार होंगे तो वो कानून को हाथ में लेने में भी नहीं हिचकेंगी. कौन हैं तृप्ति देसाई? तृप्ति देसाई वही हैं जिन्होंने अपनी भूमाता ब्रिगेड के जरिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन छेड़ दिया था. कई दिनों चले विवाद के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फडणवीस सरकार ने दखल देकर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने का अधिकार दिलाया था. इसके बाद तृप्ति ने नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश दिलाने की मुहिम चलाई थी. तृप्ति अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए मुहिम चला रही हैं.
0 comments:
Post a Comment