होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पुलिस की दंबगई का एक मामला सामने आया है. मामला सिवनी मालवा थाने का है. पुलिस ने मारपीट के चार आरोपियों को थाने लाकर नंगा कर उनसे पूछताछ की. थाने की पुलिस अपनी इस हरकत पर अब किरकिरी झेल रही है लेकिन अफसर अपने पुलिसवालों का बचाव कर रहे हैं. अंडरवियर को छोड़कर इन युवकों के बदन पर कोई और कपड़े नहीं थे. एक युवक तो बार बार खुद को बेकसूर बता बता रहा है. लेकिन पुलिसवाले कुछ भी सुनने को राजी नहीं हैं. वारदात का ये पूरा वाक्या मोबाईल के कैमरे में कैद हो गया. इन चारों लोगों को पुलिस ने एक ढाबे में मारपीट के आरोप में पकड़ा और फिर हिरासत में लेकर थाने ले आई. सिवनी मालवा थाने से जुड़े इस पूरे मामले पर जब यहां के आला अधिकारियों से सवाल किया गया तो वो अपने पुलिसवालों का बचाव करते दिखे. कुछ दिन पहले इसी सिवनी मालवा थाने में पूछताछ के लिए लाए गए चोरी के एक आरोपी ने कथित तौर पर अपनी ही शर्ट पैंट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी. तब मामले में थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था. उसी के बाद से यहां की पुलिस ने आरोपियों के कपड़े उतरवाकर पूछताछ का ये तरीका अपनाया है. लेकिन थाने में सिर्फ अंडरवियर में आरोपियों से पूछताछ के इस मामले एक बार फिर यहां की पुलिस को सवालों के घेरे में ला दिया है.
0 comments:
Post a Comment