AC खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जाता है कि एसी में कितने 'स्टार' का स्टिकर लगा है. 5 स्टार वाले एसी को सबसे अच्छा और बिजली बचाने वाला बताया जाता है. लेकिन, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने दावा किया है कि 5 स्टार एसी के नाम पर धोखा हो रहा है. 5 स्टार का एसी गर्मी में वन स्टार एसी की तरह काम करता है. आपको बतातें हैं पूरी बात....
दरअसल सीएसई ने दावा किया है कि 5 स्टार एसी बिजली बचाता नहीं बल्कि 28 फीसदी ज्यादा खर्च करता है. गर्मी के इस सीजन में अगर आपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी खरीदा है तो ये खुलासा आपके माथे पर पसीना ला देगा. भले 5 स्टार एसी वाले कमरे में बैठे हों. एसी खरीदते समय आपने भी एसी पर लगे इस स्टिकर पर गौर किया होगा...आगे जानिए...
स्टिकर पर जितने स्टार लगे होते हैं उसमें जितने स्टार रंगे होते है वही एसी की स्टार रेटिंग होती है. मतलब जितने स्टार ज्यादा होंगे बिजली की बजत उतनी ज्यादा होगी. लेकिन क्या ये स्टिकर सिर्फ आपको गुमराह करने के लिए औऱ एसी को ज्यादा कीमत पर बेचने के लिए तो नहीं लगाए जाते?...आगे जानिए...
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट यानी सीएसई ने 5 स्टार एसी पर जो रिपोर्ट जारी है वो ठंडे कमरे में भी आपके माथे पर पसीना ला देगी. क्योंकि सवाल है आपके पैसे जो आपने 5 स्टार एसी खरीदने के लिए खर्च किए. सीईएस की रिपोर्ट के मुताबिक 5 स्टार एसी से बिजली बजत का दावा दरअसल एक धोखा है. बिजली की तो बचत तो नहीं ही होती है, उल्टे बिजली ज्यादा खर्च होती है. पैसे ज्यादा खर्च होते हैं...आगे जानिए...
सीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी में पारा जैसे ही 40 डिग्री होता है. आपका 5 स्टार एसी ठीक वैसे ही काम करने लगता है जैसे कोई 2 स्टार एसी. पारा 45 डिग्री हो तो आपका 5 स्टार एसी वन स्टार एसी बन जाता है. यानी ज्यादा बिजली खाने लगता है. ज्यादा बिजली खाता है मतलब आपके बिजली का बिल बढ़ाता है...आगे जानिए...
सीईएस की रिपोर्ट 5 स्टार एसी के नाम पर आप बस चोट ही खाते हैं. देखिए कैसे. 5 स्टार एसी खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं. 5 स्टार एसी ज्यादा गर्मी में कम ठंडक देता है. कम ठंडक तो देता है लेकिन ज्यादा बिजली खाकर आपका बिजली का बिल बढ़ाता है...आगे जानिए...
स्टार रेटिंग देने का काम Bureau of Energy Efficiency करती है. 5 स्टार एसी का दावा होता है कि वो 20-22 फीसदी बिजली बचाने का दावा करते हैं. लेकिन, हकीकत में ज्यादा गर्मी हो तो 28 फीसदी तक ज्यादा बिजली खर्च करता है. कमरे को ठंडा करने की क्षमता 30 फीसदी कम हो जाती है. 1.5 टन वाला एसी 1 टन वाले एसी की तरह काम करता है...आगे जानिए...
सीएसई ने वोल्टास, एलजी और गोदरेज के तीन मॉडल्स को लेकर 5 स्टार एसी पर रिपोर्ट तैयार की है. बाजार में 50 फीसदी एसी इन्ही तीन कंपनियों के बिकते हैं. सीएसई के दावे के बाद कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है वो अपने ग्राहकों को संतुष्ट करे. साबित करे कि 5 स्टार एसी, 5 स्टार ही होता है, न कि वन स्टार.
दरअसल सीएसई ने दावा किया है कि 5 स्टार एसी बिजली बचाता नहीं बल्कि 28 फीसदी ज्यादा खर्च करता है. गर्मी के इस सीजन में अगर आपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी खरीदा है तो ये खुलासा आपके माथे पर पसीना ला देगा. भले 5 स्टार एसी वाले कमरे में बैठे हों. एसी खरीदते समय आपने भी एसी पर लगे इस स्टिकर पर गौर किया होगा...आगे जानिए...
स्टिकर पर जितने स्टार लगे होते हैं उसमें जितने स्टार रंगे होते है वही एसी की स्टार रेटिंग होती है. मतलब जितने स्टार ज्यादा होंगे बिजली की बजत उतनी ज्यादा होगी. लेकिन क्या ये स्टिकर सिर्फ आपको गुमराह करने के लिए औऱ एसी को ज्यादा कीमत पर बेचने के लिए तो नहीं लगाए जाते?...आगे जानिए...
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट यानी सीएसई ने 5 स्टार एसी पर जो रिपोर्ट जारी है वो ठंडे कमरे में भी आपके माथे पर पसीना ला देगी. क्योंकि सवाल है आपके पैसे जो आपने 5 स्टार एसी खरीदने के लिए खर्च किए. सीईएस की रिपोर्ट के मुताबिक 5 स्टार एसी से बिजली बजत का दावा दरअसल एक धोखा है. बिजली की तो बचत तो नहीं ही होती है, उल्टे बिजली ज्यादा खर्च होती है. पैसे ज्यादा खर्च होते हैं...आगे जानिए...
सीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी में पारा जैसे ही 40 डिग्री होता है. आपका 5 स्टार एसी ठीक वैसे ही काम करने लगता है जैसे कोई 2 स्टार एसी. पारा 45 डिग्री हो तो आपका 5 स्टार एसी वन स्टार एसी बन जाता है. यानी ज्यादा बिजली खाने लगता है. ज्यादा बिजली खाता है मतलब आपके बिजली का बिल बढ़ाता है...आगे जानिए...
सीईएस की रिपोर्ट 5 स्टार एसी के नाम पर आप बस चोट ही खाते हैं. देखिए कैसे. 5 स्टार एसी खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं. 5 स्टार एसी ज्यादा गर्मी में कम ठंडक देता है. कम ठंडक तो देता है लेकिन ज्यादा बिजली खाकर आपका बिजली का बिल बढ़ाता है...आगे जानिए...
स्टार रेटिंग देने का काम Bureau of Energy Efficiency करती है. 5 स्टार एसी का दावा होता है कि वो 20-22 फीसदी बिजली बचाने का दावा करते हैं. लेकिन, हकीकत में ज्यादा गर्मी हो तो 28 फीसदी तक ज्यादा बिजली खर्च करता है. कमरे को ठंडा करने की क्षमता 30 फीसदी कम हो जाती है. 1.5 टन वाला एसी 1 टन वाले एसी की तरह काम करता है...आगे जानिए...
सीएसई ने वोल्टास, एलजी और गोदरेज के तीन मॉडल्स को लेकर 5 स्टार एसी पर रिपोर्ट तैयार की है. बाजार में 50 फीसदी एसी इन्ही तीन कंपनियों के बिकते हैं. सीएसई के दावे के बाद कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है वो अपने ग्राहकों को संतुष्ट करे. साबित करे कि 5 स्टार एसी, 5 स्टार ही होता है, न कि वन स्टार.
0 comments:
Post a Comment