‘सुल्तान’ का गाना पहले किसी ने गाया, इसकी जानकारी नहीं : राहत
मुंबई: गायक राहत फतेह अली खान ने कहा है कि वह इस बात से अवगत नहीं है कि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के जिस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है, उसे पहले अरिजीत सिंह ने रिकार्ड किया था. हाल में अरिजीत सिंह ने एक सार्वजनिक माफीनामा लिखा था, जिसमें उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ स्टार से उनके द्वारा गाये गाने को अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ में फिर से शामिल करने का आग्रह किया था. रिपोर्ट के अनुसार ‘जग घुमेया’ गाने को पहले ‘तुम ही हो’ के गायक सिंह ने गाया था लेकिन बाद में उसे राहत की आवाज में रिकार्ड किया गया. एक कार्यक्रम के दौरान जब इस बारे में राहत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि इसे पहले किसी और ने गाया था. मैं आया और गाने को अपनी आवाज दी. इसके बाद क्या हुआ, इस बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम.’’
0 comments:
Post a Comment