इन दिनों फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फिल्म सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई तो नहीं कर पा रही है लेकिन इसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. अनुराग कश्यप की इस थ्रिलर फिल्म में एक साइकोपैथ और सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है. अब अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के डिलीटेड सीन्स को फैंटम प्रोडक्शन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है.
इस सीन को काफी देखा जा रहा है कि और अब देखने वालों का कहना है कि ये सीन फिल्म में होना चाहिए था. 6 मिनट 41 सेकेंड्स के इस क्लिप में दिखाया गया है कि राघव अपने किए हुए अपराध को कूबल कर रहा है और उसे कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रहा है. इस क्लिप में दिख रहा है कि राघव अपनी जिंदगी से बहुत हताश है और अपने सिर पर बूंद तानकर खुद ही अपने क्राइम को कंफेस कर रहा है. इस सीन में वह कोकीन भी लेता है और यह बताता है कि उसके पिता की वजह से उसकी जिंदगी कितनी बदल गई. उसके पिता भी पुलिस अधिकारी थे और क्यों वह अपने पिता जैसा नहीं बनना चाहता था.
0 comments:
Post a Comment