कोलकाता: भारतीय फिल्मों के वयोवृद्ध दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक मृणाल सेन बुधवार को ट्विटर पर अपनी मौत की अफवाह उड़ने के बाद चैन से नहीं सो सके. मृणाल अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में रहते हैं.
उनके केयरटेकर ने बताया, “आधी रात के बाद फोन कॉल की बाढ़ आ गई. हम सब परेशान थे. सेन बुधवार रात सही से सो नहीं पाए. यह चर्चा करने के लिहाज से बहुत ही अप्रिय चीज है.”
मृणाल के निधन की अफवाह उड़ने के बाद इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की ओर से शोक संदेश आने शुरू हो गए, जबकि कुछ ने खबर की सत्यता को जांचने के लिए उनके पास फोन किया.
फिल्मकार अरिदम सिल ने तेजी से फैलती अफवाह को रोकने की कोशिश की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मृणाल सेन एकदम ठीक हैं. कृपा अफवाहों पर यकीन न करें.”
मृणाल के केयरटेकर के अनुसार, फिल्मकार बिल्कुल ठीक हैं और समय पर नाश्ता एवं लंच किया था. मृणाल की दिसंबर 2015 में कूल्हे की एक छोटी सी सर्जरी हुई थी. वह उस वक्त बाथरूम में फिसल कर गिर पड़े थे.
0 comments:
Post a Comment