यूं तो ड्रिंक करने के कई नुकसान होते हैं. लेकिन सीमित मात्रा में एल्कोहल के कई फायदे भी हो सकते हैं. आज हम आपको टकीला पीने के फायदों के बारे में बताएंगे.
टकीला पीने के शौकीन लोगों को पता होना चाहिए कि इससे ब्लड शुगर लो रहता है.
कई रिसर्च ये बात साबित कर चुकी हैं कि टकीला से कॉलेस्ट्रॉल नियंत्रित होता है और इसके पीने से हैवीनेस नहीं होती.
डायजेस्टन क्षमता बढ़ाता है.
टकीला के सेवन से डेमेंशिया, डायबिटीज और ऑस्ट्रिेयोपोरोसिस से बचा जा सकता है.
टकीला वजन कम करने में भी कारगर है.
टकीला के सेवन से हैंगओवर भी बहुत ज्यादा नहीं होता.
कोल्ड होने पर टकीला पीने से आराम मिल सकता है.
इमोशनल पेन है तो टकीला मिनटों में दर्द भगा सकती है.
पार्टनर पर इंप्रेशन जमाना है या फिर फर्स्ट डेट पर कूल दिखना है तो टकीला ही ऑर्डर करें.
बीयर या अन्य ड्रिंक पीने से मोटापा बढ़ जाता है लेकिन टकीला से ऐसा नहीं होता.
सही तरह से सोने में मदद करती है टकीला.
0 comments:
Post a Comment